HomeUncategorizedडोर टू डोर कूड़ा संग्रहित कर रहे नगरपालिका इटावा कर्मचारी

डोर टू डोर कूड़ा संग्रहित कर रहे नगरपालिका इटावा कर्मचारी


इटावा इटावा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता के निर्देशन में शहर के वार्डों में सफाई नायकों के नेतृत्व में डोर टू डोर कूड़ा संग्रह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड ऐबेसडर आलोक दीक्षित नें नगर वासियों से अपील की है कि कूड़ा निस्तारण में नगरपालिका का सहयोग करें जब सफाई कर्मी आये तभी अपनें घरों का कूड़ा गाड़ी में डालें या नगरपालिका दारा निर्धारित किये गये कूड़ा घरों या कूड़े दानों मे ही कूड़ा डालें,मुहल्लों में नालियों, खाली पड़े प्लाटों आदि में गदंगी डालकर गंदगी न फैलायें, शहर को स्वच्छ सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखनें में नगरपालिका का सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular