Homeप्रदेशयुवती का मोबाइल छीनकर भागने वाले तीन चोर पुलिस ने पकड़े, मोबाइल...

युवती का मोबाइल छीनकर भागने वाले तीन चोर पुलिस ने पकड़े, मोबाइल छीनकर एसएसपी के बंगले से भागते देखे गए थे चोर, सीसीटीवी के आधार पर किए गए गिरफ्तार

इटावा में एक युवती घर से पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां से वह पेट्रोल लेकर घर वापस लौट रही थी तभी लोहन्ना चौराह पर युवती का अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा मोबाइल छीन लिया गया , वह मौके से भाग निकले युवती के चीखने चिल्लाने पर पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। बता दे इटावा के आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन निवासी मनु यादव पुत्री महेश चन्द्र यादव घर से लोहन्ना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए गई थी जो देर शाम को घर वापस आ रही थी तभी लोहन्ना चौराहे पर पहले से घात लगाए खड़े चोरों ने युवती का मोबाइल छीना और मौके से भागने लगे तभी युवती तेज आवाज में चिलाने लगी , पास में खड़ी पुलिस ने जैसे ही युवती की आवाज सुनी वैसे ही पुलिस चोरों का पीछा करने लगी तो तीन चोरों पुलिस की गिरफ्त में आ गए, जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया ।

मनु यादव ने पुलिस का किया धन्यवाद

मोबाइल चोरी होने के बाद मनु यादव ने बताया मैं लोहन्ना पेट्रोल पंप से घर वापस पेट्रोल लेकर आ रही थी तभी लोहन्ना चौराहा से मेरा मोबाइल चोरी हो गया तो रास्ते में मैं काफी चीखी चिल्लाई तो पीछे से पुलिस की गाड़ियां आई और चोरों का पीछा करते हुए तीन चोरों को पकड़ लिया, जिससे हमारा मोबाइल बरामद हो गया । मनु अपना मोबाइल पाकर काफी खुश हुई और उन्होंने एसएसपी इटावा की तारीफ करते हुए इटावा पुलिस को धन्यवाद किया ।

एसएसपी ने किया खुलासा

इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत लोहन्ना के पास शाम को कुछ लड़कों ने एक लड़की का मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया था जिसमें काफी सीसीटीवी फुटेज देखे गए काफी प्रयास किया गया। एसओजी सर्विलांस की टीम साथ ही साथ थाना सिविल लाइन की टीम तथा हमारे बंगले के कुछ सिपाही क्योंकि बदमाश बंगले के पास से ही गुजरे थे । जब उनको वाच किया गया तो तीन लोगों का नाम प्रकाश में आया ये तीनों इकदिल थाना क्षेत्र के रहने वाले है । इनके नाम क्रमशः जितेंद्र, अंकित रोहन है , और यह तीनों 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए है और उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, यह चोरी का घटना क्रम करते है इसलिए इनके पास से चोरी के उपकरण (एक कटर, एक पिलास, एक लोहे का सरिया, एक मोटर साइकिल) बरामद किए गए है। जो मोबाइल इन्होंने छीना था वह भी बरामद कर लिया गया है एसएसपी ने आगे बताया इन्होंने औरैया से लेकर इकदिल तक पहले भी मोबाइल छीनने का काम किया है। इस लिए इनके पास से विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल बरामद किए गए है तथा विधिक कार्यवाही करते हुए चारों मुलजिमों को जेल भेजने की कार्यवाही इटावा पुलिस द्वारा की जा रही है ।

तीनों चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी मय टीम , यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 श्री सिपाही लाल, का0 कमरूद्दीन, का0 मोहित कुमार, का0 एपी सौरभ कुमार ।

RELATED ARTICLES

Most Popular