भरथना।पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए भरथना नगर की बड़ी ज़ामा मस्ज़िद से रविवार रात्रि में अहमद अली ,नन्हे खा वारिसी ,खालिद मंसूरी,सकरूद्दीन सिद्दीक़ी एव उनकी धर्मपत्नी हुई रवाना जिनका मुस्लिमों के साथ-साथ हिन्दुओं ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया और काबा शरीफ में वतन में अमनो चैन और तरक्की के लिए दुआ की दरख्वास्त की।
सफर-ए-उमरा के लिए जा रहे लोगो ने बताया कि सफर-ए- उमरा के लिए रविवार को भरथना से रवाना होंगे जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से मक्का के लिए उड़ान भरेंगे।
वही इससे पूर्व नगर के मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय ने भी फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में वतन और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की। वही इस दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मदीने का सफर मुबारक़ हो के नारो के साथ साथ सलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। इस दौरान मौलाना फ़हीम रज़ा,हाफ़िज़ अज़ीम साहब,हाफ़िज़ मोनिस अल्वी,हाफ़िज़ इरसाद सिद्दीकी,अख़्तर बेग,अनवार वारिसी,अनवार भाई,रशीद अल्वी,वाहिद अली,,जावेद वारिसी,नन्हे ख़ान,इंजीनियर मुबीन खान,सकील अहमद,शोएब सिद्दीकी, सलीम,आशिक़ राइन,इशरत अब्बासी,रोशन,संजय भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो-पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना होने वालों का स्वागत करते लोग।
सफर-ए उमराह के लिए रवाना हुए जायरीन:लोगों ने देश में अमन चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की
RELATED ARTICLES