- डा० हरीशंकर पटेल ” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ” – अपना दल (एस)
इटावा।माननीय अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष – अपना दल (एस) के निर्देशन में अपना दल (एस) इटावा द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी अपना दल एस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष (एससी एसटी मंच) रविंद्र सिंह जाटव के हातें में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपना दल (एस) के डॉ० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” हरिओम सिंह चौहान कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष अपना दल (एस) इटावा की अध्यक्षता में आहुत हुयी ।
डा०हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ” ने बाबा सहाब के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा सहाब के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि आपने विपरित परिस्थितियों में पढे ही नही बल्कि वह हर क्षेत्र में टॉपर रहें , आपने अपना जीवन दवे ‘ कुचले एवं असहायों की सेवा में न्योक्षावर कर दिया।
बाबा साहब के परिनिर्माण दिवस पर अपना दल (एस) इटावा के जिला सचिव – अरण दुबे , जिला कोषाध्यक्ष – दीपक सविता , जिला कार्यकारिणी सदस्य -राहुल श्रीवास्तव , इन्जी० राजेश कुमार वर्मा , एस सी एस टी मंच के महासचिव – जसवीर सिंह , सत्येन्द्र सिंह (सीटू) , राजू राठौर , अंकित जाटव आदि उपस्थित रहे।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। - ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार
बाबा सहाब ने अपना जीवन समाज के दवे,कुचले एवं असहायों की सेवा में किया न्योक्षावर – हरिशंकर पटेल
RELATED ARTICLES