HomeUncategorizedइटावा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैंप का...

इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

इटावा। जिला ताइक्वांडो सघं के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैंप का आयोजन संपन्न हुआ बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक श्री राधेश्याम शाक्य जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संघ के सचिव रोहित द्विवेदी ने बताया कि यह कैंप ईरान के अंतरराष्ट्रीय कोच वाहेद फलाही जी के द्वारा संपन्न कराया गया। संघ की कोषाध्यक्ष नबीला जी ने बताया इस अंतरराष्ट्रीय कैंप में जिला संघ के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया व अंतरराष्ट्रीय कोच से आधुनिक तकनीकी के गुण,विपरीत परिस्थितियों में भी अपना प्रदर्शन कैसे करे। अंतरराष्ट्रीय कोच ने इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों से प्रभावित होकर कहा कि यहां के खिलाड़ियों में भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने की क्षमता है। मुख्य प्रशिक्षिका नबीला व प्रशिक्षक हरि गोविंद सिंह जी की शिक्षण में बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। इन्हीं शब्दों के साथ वाहेद फलाही जी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। संघ के सभी पदाधिकारियों ने कोच व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मीडिया प्रभारी तरुण गुप्ता,श्यामजी ने महत्वपूर्ण कदम की सराहना की।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular