भरथना: कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला गोविन्द नगर में गली से गुजरी हाईटेंशन ग्याराह हजार विधुत लाइन की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गय. बंदर छलांग लगाने के दौरान विधुत लाइन की चपेट में आ गया जिससे बन्दर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बंदर के विधुत लाइन की चपेट में आने से तुरंत ही विधुत तारों में से तीव्र चिंगारियां उठने लगी जिसे देख स्थानीय निवासी बुरी तरह से भयभीत हो गए. देखते ही देखते बंदर लाइन से नीचे जा गिरा. मौके पर ही बंदर की दर्दनाक मौत हो गयी. मोहल्ले वासियों की मदद से मृतक बन्दर का अंतिम संस्कार किया गया.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार