HomeUncategorizedप्रर्दशनी पंडाल में हुआ दिव्यांग जन सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि सदर...

प्रर्दशनी पंडाल में हुआ दिव्यांग जन सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान एंव नगरपालिका परिषद इटावा के ब्रांड ऐबेसडर आलोक दीक्षित नें दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन


इटावा-आज जनपद प्रर्दशनी पंडाल में दिव्यांग जन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आये दिव्यांग जनों नें प्रतिभाग किया, तथा नये रजिस्ट्रेशन कराये गये, कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक के प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह चौहान एंव नगरपालिका परिषद इटावा के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित नें दीप प्रज्जवलित कर किया,
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद श्री सर्वेश सिंह चौहान नें कहा कि सरकार नें बहुत सी योजनाएं दिव्यांग कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं, उनका लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए, प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से अछूता नहीं रहना चाहिए,


मुख्य वक्ता नरेश प्रताप सिंह धनगर ने कहा कि संविधान मे जो लाभ विकलांग बंधुओं के लिए दिये गये हैं उनका लाभ हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है, इस संबंध मे एक ज्ञापन सदर विधायक को संबोधित मुख्य अतिथि को दिया गया,
इसके पूर्व जिला विकलांग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जाटव नें समस्त अतिथियों को शाल और माला पहना कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को बरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, ओपी गुप्ता, याशीन अंसारी, राजेन्द्र यादव,धर्मेंद्र यादव आदि नें भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन विकलांग ऐसोसिएशन के महामंत्री संतोष त्रिवेदी नें किया।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular