भरथना:कैन्सर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, ग्वालियर लायन्स क्लब भरथना के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैन्सर निदान शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर दिन (मंगलवार) प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भरथना विधूना रोड़ स्थित जयोत्री एकेडमी में आयोजित किया जाएगा जिसमे कैन्सर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक एवं म.प्र. के वरिष्ठ ऑकोलॉजी सर्जन प्रो. डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (एम.एस., एम.सी.एच., पी.एच.डी.)डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट)डॉ. मोनिका दीवान (स्त्रीरोग कैन्सर सर्जन)डॉ. दीपक कुमार (हेड एण्ड नेक सर्जन)एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क परिक्षण किया जायेगा साथ ही शिविर में मरीजों की बायोप्सी, एफएनएसी व पेपस्मियर की जाँच पूर्णतः निःशुल्क की जायेगी।
लायंस क्लब भरथना द्वारा दिनांक 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले *कैंसर शिविर मैं स्तन कैंसर जांच के लिए मैमोग्राफी टेस्ट जिसकी वास्तविक कीमत 3000 रुपए है वह 100 रूपये मैं किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी लॉयन अखलेश पोरवाल ने दी।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार