मोबाइल छीनने वाले गिरोह का इटावा पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
22

इटावा : जनपद में मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले 6अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से 8 मोबाइल समेत एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी जनपद इटावा के निवासी है जो कि जनपद में अलग अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे.

बीते सोमवार को गौरव पुत्र मुकुट सिंह निवासी बरहीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा द्वारा थाना बसरेहर पर लिखित तहरीर दो गई थी कि बीते 26 नवम्बर को जब मैं अपनी रिश्तेदारी करहल से आते समय कल्ला बाग तिराहे के पास पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्ति ने फोन छीन लिया और दोनों अज्ञात व्यक्ति तेज रफ़्तार बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बसरेहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी.

बीते 9/10 दिसम्बर की रात्रि मे थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान चम्पानेर की ओर से 01 मोटरसाइकिल आती दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रुकने को इशारा किया तो मोटरसाइकिल मोडकर वापस भागने लगे । जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक का पीछा करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र जालेन्द्र सिंह, मोहनलाल उर्फ मोनू पुत्र श्रीकृष्ण तथा सौरभ तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी को चम्पानेर गांव के पास पकड लिया गया ।

पुलिस पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये । उक्त बरामदगी के संबंध मे पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों पर चलते फिरते राहगीरों से मोबाइल फोन छीन लेते है । तत्पश्चात सौरभ तिवारी जो मोबाइल फोन रिपेयरिंग का काम करता है, मोबाइल फोन का लॉक तोड देता है । उक्त मोबाइलों को हम सस्ते दामों पर बेचकर धनलाभ अर्जित करते है । अभियुक्तों की निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके अन्य साथी अनित उर्फ पुल्ला पुत्र रामनरेश, लवकुश उर्फ खुशी पुत्र शिवकुमार तथा नीलू उर्फ सल्लू पुत्र संतोष यादव को 04 मोबाइल सहित बुलाकीपुर गांव के पहले तिराहे से समय 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है जिसके सम्बन्ध में जनपद इटावा के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से डेढ़ लाख रूपए की अनुमानित कीमत के आठ मोबाइल फ़ोन समेत एक अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

गिरफ्तार किये गए युवक मोहन लाल उर्फ मोनू ग्राम कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी, सौरभ तिवारी निवासी छिपैटी मोहल्ला सती मन्दिर के पास थाना कोतवाली, मनीष कुमार ,अनित उर्फ पुल्ला ,लवकुश उर्फ खुशी, नीलू यादव उर्फ सल्लू किल्ली सुल्तानपुर थाना बसरेहर निवासी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here