HomeUncategorizedअपना दल (एस) इटावा , इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं विश्व हिन्दू परिषद...

अपना दल (एस) इटावा , इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं विश्व हिन्दू परिषद इटावा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा

इटावा।पना दल (एस) इटावा , इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं विश्व हिन्दू परिषद इटावा के संयुक्त तत्वाधान मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्माण दिवस के उपलक्ष्य मेंआँखों की निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा
उक्त जानकारी समाज सेवी डा० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य “- अपना दल (एस) ने दी तथा यह भी बताया कि श्री बाला जी (धर्मार्थ) आई हॉस्पीटल इटावा द्वारा आधुनिक मशीनों एवं दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों का ऑपरेशन किया जायेगा।

दिनांक :- 15.12.2024
दिन :- रविवार
समय :- 11 बजे से O2 बजे तक
स्थान :- केके इन्टर कालेज , पुरविया टोला रोड ,इटावा

सहयोगी संस्था :- कुर्मी क्षत्रिय महासभा , इटावा के सहयोग से

नोट :- आधार कार्ड की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 8869033955

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular