भरथना : कस्बे के अंतर्गत आगामी 25दिसम्बर को साईं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में बीते रविवार को छोला मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई जिसमे कार्यक्रम सम्बन्धी सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आगामी 25दिसम्बर को साईं बाबा की पालकी को मंदिर परिसर में भ्रमण कराने का फैसला लिया गया. साथ ही कार्यक्रम के विषय में जानकरी देते हुए साईं मित्र मंडल के द्वारा बताया गया कि आगामी 25दिसम्बर को प्रातः 11 बजे साईं बाबा की मूर्ती को स्नान कराने के साथ ही विधिवत हवन पूजन के साथ पालकी मंदिर परिसर में भ्रमण करेगी. साथ ही उसके बाद कन्याभोज के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा के दौरान साईं मित्र मंडल के तमाम पदाधिकारी डॉ.अभिषेक दुबे, डॉ.अभिनव दुबे, रूप किशोर गुप्ता, विकास दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, राजेंद्र अवस्थी, महेंद्र यादव, राजकुमार यादव, महेंद्र कुमार, श्याम मनोहर वर्मा, सतीश चन्द्र यादव, प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान राजू, प्रबंधक राजेश चौहान, रुद्र प्रताप सिंह भदोरिया, अमर सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे.।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार