HomeUncategorizedविकास प्रदर्शनी में लगे सरकारी विभागों के स्टॉल से कर्मचारी नदारत दिखाई...

विकास प्रदर्शनी में लगे सरकारी विभागों के स्टॉल से कर्मचारी नदारत दिखाई दिए?

इटावा

विकास प्रदर्शनी में लगे सरकारी विभागों के स्टॉल से कर्मचारी नदारत दिखाई दिए?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए

विकास प्रदर्शनी में सभी विभागों के स्टाल लगाए गए हैं लेकिन विकास प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोग केवल अपनी आंखों से निहार कर ही चले जाते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें बताने वाला कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है

अगर कोई भी आदमी किसी भी विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में जानना चाहता है तो उसे आंखों से निहार कर ही जाना पड़ेगा

क्योंकि जो भी विभागों के स्टाल लगे हैं उन पर कोई भी कर्मचारी नहीं है विकास प्रदर्शनी में स्कूली बच्चे और मेला घूमने वाले लोग पहुंचते हैं उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रचार प्रसार की जानकारी देने वाले ही नदारत नजर आए

लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए हैं और 12-12 घंटे की दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है

ड्यूटी संविदा कर्मियों की लगाई गई हो या फिर सरकारी कर्मचारियों की सरकार से तनखा पा रहे कर्मचारी अपनी ड्यूटी में बरत रहे लापरवाही

मौके पर जब मीडिया द्वारा रियलिटी चेक किया गया तो इसमें कई विभाग फेल नजर आए

विकास प्रदर्शनी में लगे मत्स्य विभाग और जिला पंचायत राज स्टॉल पर कर्मचारी पाए गए

कृषि विभाग,पशुपालन विभाग वन विभाग,के स्टॉल से कर्मचारी नदारत दिखाई दिये

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular