इकदिल, कस्बा के मोहल्ला कायस्थान इकदिल में स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती शकुंतला तिवारी की 12 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी l इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक राम अवतार तिवारी ने श्रीमती शकुंतला तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्दांजलि दी l प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि श्रीमती शकुंतला तिवारी ने 42 वर्ष पूर्व इस विद्यालय की स्थापना की थी जिसमें आज तक नगर व क्षेत्र के गरीब व बेसहारा बच्चों को निरंतर शिक्षा प्रदान की जा रही है l इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रिचा तिवारी, सुमन चौहान, सुशीला देवी, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, अंकिता राजपूत, प्रियांशी, अंजली शाक्य, शिवानी राजपूत, अलफिशा, प्रियंका भदौरिया, दीप्ति, आँचल गुप्ता, प्रियंका यादव, छाया राजपूत आदि स्टाफ उपस्थित रहा l
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार