इटावा।200 मॉडल हुए चयनित! दो दिवसीय विज्ञान मेले में 5000 से अधिक छात्र छात्राओं के भाग लेने से प्रदर्शनी का अभी तक का सबसे सफल आयोजन साबित हुआ विज्ञान मेला
महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का बुधवार को समापन किया गया। 5000 से अधिक स्कूली छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता के बल पर विज्ञान के क्षेत्र में उनके नए- नए प्रयोग व आयामों को मेले के जरिए प्रदर्शित किया गया
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक एवं एसएसपी की पत्नी नीलम राय व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्वेता मिश्रा ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में रिसोर्स पर्सन कठपुतली से विज्ञान कला सिखाने वाले शिव कुमार श्रीवास्तव, कम खर्च में विज्ञान शिक्षण उपकरण एवं प्रयोग में स्मिता शर्मा, जल परीक्षण में मिस मानवी, रॉकेट मेकिंग एवं लॉन्चिंग में सचिन, खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए मनीषा व मैजिक शो के लिए उज्जवल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, रिसोर्स पर्सन, प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को विज्ञान मेले के आयोजन के लिए बधाई दी।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार