नोएडा।आज दि. 19.12.2024 को प्राचीन शिव शनि मंदिर नियर डी एल एफ मॉल सेक्टर 18 नोएडा में शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट द्वारा संस्था के संरक्षक एवं सुमित्रा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ वी के गुप्ता के सहयोग से इस कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद शाम्भवी महामुद्रा टृस्ट में पढ़ने बाले वच्चो एवम् गरीब लोगों को कंबलो का वितरण किया गया इस अवसर पर शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल, मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, संरक्षक गिरीश चन्द्र पोरवाल, महासचिव श्रीमती कनक लता पोरवाल,उपाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, सचिव नवीन पोरवाल, सचिव शैलेंद्र पोरवाल, सहसचिव धर्मवीर बंसल, हर्ष रावत, वीरेन्द्र नेगी,अमित कुमार साहू, अमित राज, शिव शंकर पाठक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार