HomeUncategorizedसंसाधनों के अभाव के बावजूद सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूल...

संसाधनों के अभाव के बावजूद सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूल के बच्चों को पीछे छोड़ा बना दिया राम मंदिर का मॉडल

इटावा।संसाधनों के अभाव के बावजूद सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूल के बच्चों को पीछे छोड़ा बना दिया राम मंदिर का मॉडल पशु मेला एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया गया महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दी लल्लन टॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने बच्चों को दिए टिप्स जिसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नुमाइश पंडाल में छाया रहा राम मंदिर का मॉडल

शाह कमर कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल शाह कमर कम्पोजिट स्कूल की 3 छात्राओं ने 11 दिन में बना दिया राम मंदिर का मॉडल तीनों छात्राएं कक्षा 7 की छात्राएं हैं जिसमें दो हिंदू और एक मुस्लिम छात्रा हैं रगिनी दीया अलीसा खान इसी स्कूल के दूसरे बच्चों ने बनाया लायन सफारी का मॉडल मोहम्मद सैफ कृतिका और मो. अनस साह कमर स्थित प्राइमरी कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 7 और 8 के छात्रों ने कड़ी मेहनत के बाद अपने मॉडल आज प्रदर्शनी में पेश किया जब बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राम मंदिर का उद्घाटन किया तो उनके दिल में एक ख्याल आया कि क्यों ना हिंदू और मुस्लिम मिलकर रहे तभी हमने राम मंदिर बनाने का सोचा था और हम लोगों ने मिलकर इसे बनाया है इसमें गट्टा दिऐ और फेविकोल रंग इस्तेमाल का मैंने इस्तेमाल किया है

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular