इटावा:मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटे जायरीनों का भरथना के जवाहर रोड़ स्थित बड़ी जामा मस्ज़िद में नमाजियों ने किया जोरदारी के साथ स्वागत।
मक्का शरीफ में 15 दिन पूरे कर उमराह कर लौटे अहमद अली ,नन्हे खा वारिसी ,खालिद मंसूरी,सकरूद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया कि हर मुस्लिम की आरजू होती है कि एक बार मक्का शरीफ जरूर जाए मक्का मदीना की जियारत से दिल को सुकून और ईमान ताजा होता है इस दौरान सभी जायरीनों ने मक्का मदीना में देश मे चैन अमन, एकता और तरक्की की दुआएं की।
वही मक्का शरीफ से उमराह कर लौटने पर सभी जायरीनों का मस्ज़िद में नमाजियों व हिन्दू समुदाय लोगो ने शॉल,इत्र ,माला पहना व अन्य तोहफे देकर जोरदारी के साथ स्वागत किया।इस मौके पर मौलाना फ़हीम रज़ा, हाफिज अज़ीम साहब,हाफ़िज मोनिस अल्वी,हाफिज इरसाद सिद्दीकी,हाजी अब्दुल रहमान,इमरान खान,शाहरुख खान,इरशाद अली,सकील अहमद,रिंकू गुरु,नसीम,रिजवान,इंजी0मुबीन खान,अख्तर बेग,वाहिद अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार