इटावा-व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आज पुलिस लाइन सभागार मे एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई, इओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी नें बताया कि सोमवार से पुनः अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जायेगा जो प्रशासनिक व्यस्तता की.बजह से स्थगित हो गया था,
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें प्रशासन से मांग की कि दुकानों के आगे चार फुट के त्रिपाल को प्रशासन परमीशन दे इन्हें न हटाया जाये,तथा दुकान के आगे नाली पर आने जाने के लिए रास्ता अतिक्रमण के दायरे में नहीं आता, इसे न हटाया जाये
उन्होंने कहा कि मानिकपुर मोड़ से इकदिल तक हाइवे के किनारे हो रहे अतिक्रमण एंव सड़कों पर खड़े भारी वाहनों को प्रशासन हटवाये ये हादसे का कारण बनते हैं इस अवसर पर संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी,, भारतेंद्र भारद्वाज, अशोक जाटव, धर्मेंद्र यादव, अनिल गुप्ता, राधेश्याम तिवारी, अमन.सक्सेना आदि व्यापारी गण मौजूद रहे
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार