HomeUncategorizedफिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड ककररू कोठी की समीप सीएनजी...

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड ककररू कोठी की समीप सीएनजी बस में लगी धू धू कर भयंकर आग

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड ककरऊ कोठी के समीप खड़ी सीएनजी बस में लगी भयंकर आग आग की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और आने-जाने वाले राहगीरों को कराया बंद आधा घंटा रहा रोड जाम आग की सूचना मिलते ही फायर बिक्रेट मशीन मौके पर पहुंचकर आग को किसी तरह काबू में पा लिया बस फिरोजाबाद से जलेसर के लिए जाने वाली थी सड़क के किनारे खड़ी कर ड्राइवर कनेक्ट टायर बदलते समय हुआ हादसा सूत्रों की माने तो आसपास के लोगों का कहना है कि वेल्डिंग करने के दौरान कुछ चिंगारी बस के अंदर रह गई थी उसी वजह से सीएनजी बस में लगी भयंकर आग आज की लपटे देखकर आस पड़ोस के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके भाग निकले हो सकता था बड़ा हादसा हादसा होने से चला ड्राइवर कंडक्टर हुए बस से फरार बस स्वामी का कहना है कि आज किस कारण लगी पता नहीं लग पाया

RELATED ARTICLES

Most Popular