इटावा
लगभग 09 करोड़ रूपयों की ठगी कर कर चुके थे साइबर ठग
आम जनमानस को सस्ते व्याज पर लोन दिलवाने एवं उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक में एकाउन्ट
खुलवाकर उनके एटीएम, पासबुक, चैक तथा सिमकार्ड का प्रयोग कर साइवर फ्रॉड करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप, क्यूआर कोड स्कैनर, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक चैकबुक, पासबुक एवं 01 स्कोडा कार की गयी बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना फ्रेण्डस कालोनी एवं थाना साइबर क्राइम इटावा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।
साइबर अपराधियों के पास से 01 कार स्कोडा कार (अनुमानित कीमत 20,00,000/- रूपये)02 फर्जी नम्बर प्लेट 02 उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र 04 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी 01 लैपटॉप 01 लैपटॉप चार्जर
02 क्यूआर कोड स्कैनर 14 डेबिट/क्रेडिट/ट्रैवलिंग कार्ड10 आधार कार्ड 10 चैक बुक (भिन्न-भिन्न बैंक) 02 पासबुक
पुलिस टीमः प्रथम टीमः- निरी० श्री रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना साइबर इटावा, उ0नि0 महेश पाठक, क०ऑ० अनुज कुमार, का० बृजेश गोला, का० संदीप, का० आदित्य देओल, का० सुन्दरम सिंह।
द्वितीय टीमः – 30नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम।
तृतीय टीमः – उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थानाध्यक्ष फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, का० सुमित कुमार, का० चालक शशिकान्त, का) संसार सिंह।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार