इटावा: भरथना कस्बे में स्थित मां अंबे पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व तुलसी पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, स्कूल को क्रिसमस ट्री और अन्य सजावट की वस्तुओं से सजाया गया ।
जिससे पूरा परिसर एक उत्साह का माहौल प्रस्तुत कर रहा था, सेंटा क्लॉज, परियों और स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं ने एक साथ तुलसी पूजन किया । क्रिसमस से जुड़े सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र चौहान ने पर्व का महत्व बताते हुए कहां हम सब मिलकर एक धर्म के साथ रहे हम लोग धर्मों में बटे नहीं । उन्होंने सभी को आपसी सद्भाव से पर्व मनाने का संदेश दिया।
प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान, डायरेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान और सिद्धांत सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, भुवनेश कुमार, हिमांशु शर्मा, श्रीमती सुषमा रावत, कुमारी जया त्रिपाठी, आफरीन, नेहा यादव, सीमा तिवारी, रीवा परिहार, विशाखा तोमर, बसंती शाक्य, मेघा यादव, पूनम गुप्ता, मोहनी पोरवाल, रचना परम साक्षी पोरवाल पल्लवी गुप्ता, मानसी गुप्ता, रुचि राजावत, श्रेया जैन, डिप्पी यादव, रुचि राठौर आदि शिक्षक समेत स्टाफ आदि के सहयोग से कार्यक्रम रोचक व सफल बन सका ।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार