इटावा।प्रदर्शनी के तत्वाधान में अखिल भारतीय दंगल में देवा थापा नेपाल दिखाएंगे अपने दाव पेच
26 और 27 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 12:00 से आयोजित किया जाएगा दंगल
अखिल भारतीय दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राघव व विशिष्ट अतिथि रामगोपाल शर्मा क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जाएगा
अखिल भारतीय दंगल में कई प्रदेशों के पहलवान पहुंच कर अपने-अपने दाव पेच आजमाएंगे
जिसमें देवा थापा नेपाल अभी नायक पहलवान उत्तर प्रदेश सावेज पहलवान मेरठ शेरा पहलवान राजस्थान केसरी प्रीति पहलवान बनारस रामेश्वर पहलवान बनारस भारत केसरी राकेश पहलवान जम्मू कश्मीर और विक्रम पहलवान फिरोजाबाद शामिल होंगे
कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मा कुमार यादव सहसंयोजक प्रशांत दीक्षित विशेष सहयोगी सोनू पहलवान दिलीप पहलवान पूर्व जिला जीत जिला कीड़ा अधिकारी सर्वेश सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार