इटावाको लेकर शहर में जलभराव की समस्या के दृष्टिगत एक माह पूर्व लाइन पर क्षेत्र के मोहल्ला ( यशोदा नगर, बगिया अड्डा, शिवपुरी शाला, विजय नगर, बंगाली कॉलोनी आदि ) में जल भराब की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव पास करवाया था,
15 वें वित्त में केंद्र सरकार के द्वारा नाला के निर्माण के लिए 5 करोड़ एवं गलियों के निर्माण के लिए 4 करोड़ स्वीकृत होने के बाद सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत जिला महामंत्री शिवकांत चौधरी जिला मंत्री रजत चौधरी के साथ निर्माणाधीन नाला का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को जाँच कर, किसी भी तरह का धन का दुरुपयोग न हो इसके आदेश दिए इस अवसर पर विनीत कुमार पांडे अशोक चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार