HomeUncategorizedअब शुद्ध हवा पर भी लगेगा टैक्स,नयी साल में राममनोहर लोहिया पार्क...

अब शुद्ध हवा पर भी लगेगा टैक्स,नयी साल में राममनोहर लोहिया पार्क में प्रवेश पर लगेगा का शुल्क, उघान विभाग नें की तैयारी

टावा अग्रेजों के जमाने से शहर में ईस्ट इंडिया कम्पनी के नाम से बनें कम्पनी बाग में प्रवेश के लिए उघान विभाग नें प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है,10 बर्ष से बड़े और 60 बर्ष से छोटे सभी ल़ोग इस दायरे मे आयेंगे
इस पार्क का पुनः जीर्णोद्धार समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था, राष्ट्र नायक डा.राममनोहर लोहिया की प्रतिमा लगाकर इसका नाम गुलामी के प्रतीक कम्पनी बाग से बदलकर लोहिया पार्क किया गया था, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एंव व्यापारी नेता आलोक दीक्षित नें शहर वासियों पर इसके प्रवेश पर शुल्क लगाने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से इसे तुरंत वापस लेनें की मांग की है, उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा पर भी टैक्स लगाना जनविरोधी कदम है, इससे पूर्व भी यहां सुबह शाम टहलने वालों के लिए पार्किंग स्टैंड खोलकर उगाही की जा रही है

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular