चोरी की योजना बनाते हुए पांच गिरफ्तार

0
76

इटावा: जनपद में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 5लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त कुछ दिन पूर्व ही दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. जिनके विरूद्ध अलग अलग जगहों से चोरी के मामले दर्ज है. गिरफ्तार किये अभियुक्तों के पास से 2300 रूपये, 02 लोहे के जंगले, 01 घण्टा एवं चोरी करने के दौरान उपयोग किये जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए है.

Advertisement

बीते शनिवार को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा केन्द्रीय कारागार महोला तिराहा फूलापुर पर चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर होला स्कूल के पास ऑटो में बैठकर पुनः चोरी करने की योजना बना रहे चार शातिर लुटेरों को तडके सुबह लगभग तीन बजे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए चारों अभियुक्तों के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए.

Advertisement

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बीते 26 दिसम्बर की रात ग्राम नगला बल्देव के पास बने राधा कृष्ण मन्दिर से घण्टों की चोरी की थी । तथा निर्माणाधीन विद्यालय आश्रम पद्दति नगला हीरालाल से 5-6 दिवस पूर्व लोहे के जंगले चोरी किये थे । उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी करके माल को ऑटो में लादकर कबाड़ी आफताब को को बेच देते हैं ।

Avertisement

गिरफ्तार किये गए पांचों अभियुक्त गौरव राजपूत निवासी ग्राम पचावली, छोटू उर्फ राधाकृष्ण निवासी ग्राम सियापुर बाबू ,गोलू उर्फ गोविन्द निवासी ग्राम सियापुर बाबू , शिवपाल उर्फ अरविन्द निवासी ग्राम सियापुर बाबू थाना वैदपुरा तथा कबाड़ी आफताब पुत्र शकील निवासी पुरानी रसूलपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद हाल पता ऊसर अड्डा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा है.

गिरफ्तार किये गए पांचो अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रीम कार्यवाही कर जेल भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here