Homeप्रदेशप्रोपर्टी डीलर से 91 लाख 60 हज़ार रूपए हड़पने पर मामला दर्ज

प्रोपर्टी डीलर से 91 लाख 60 हज़ार रूपए हड़पने पर मामला दर्ज

इटावा: भरथना कस्बे के एक्सिस बैंक के एक खाताधारक से 92 लाख रूपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है, बैंक का खाताधारक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, जिसे दिल्ली के रहने वाले तीन नामजदों ने दुकान बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया । प्रॉपर्टी डीलर को दुकान बेचने के नाम पर उससे 91 लाख 60 हजार रूपए की रकम तीनों नामजदों द्वारा अपने खाते में डलवा ली गई, जिसके बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने तीनों नामजदों पर आरोप लगाते हुए अपने लगभग 92 लाख रूपए हड़प लेने का आरोप लगाया है ।

Advertisement

जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के गांव सुल्तानपुर कलां निवासी जीतू पुत्र श्याम सिंह ने भरथना कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए बताया है कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम काम करता है, कुछ समय पूर्व सम्पर्क दिल्ली में रहने वाले तीन लोगों से हुए , जिसके बाद उक्त नामजदों ने एक राय होकर मुझे एक दुकान बेचने की बात कही, और तीनों ने मुझसे 91 लाख 60 हजार रूपए बालाजी एंड कंपनी के खाते में डलवा लिए, पैसे पहुँचने के बाद तीनों नामजदों ने आनाकानी करनी शुरू कर दी साथ ही अब तीनों व्यक्तियों के फ़ोन भी बंद जा रहे है । पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि मैंने जिस खाते में पैसे ट्रान्सफर किये थे उस खाते को फ्रीज करवा दिया है, तीनों नामजदों को पैसे देने के बाद दुकान का मालिकाना हक़ देने की बात कही गई थी किन्तु उक्त नामजदों ने ना ही दुकान का मालिकाना हक़ मुझे दिया और ना ही मेरे रुपए मुझे वापस किये, पीड़ित ने भरथना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए तीनों नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विराट विशेष, अल्पेश मखोड़ा तथा अनीस खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular