खोये हुए फ़ोन पाकर लोगों के चेहरे खिले, इटावा पुलिस को दिया धन्यवाद
इटावा: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 102 लोगों के खोए हुए फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वितरित किए गए है। मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपए है। जिन्हे उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है।
जनपद में लोगों द्वारा अपने खोए हुए मोबाइलों के संबंध में इटावा पुलिस अधीक्षक को एक सैकड़ा से अधिक प्रार्थना पत्र दिए गए थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा मैनुअल व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित कर 102 मोबाइल फोन को तलाशा गया। जिन्हे उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया है।
रविवार की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में इटावा पुलिस द्वारा फोन मालिकों को उनके फोन सौंपे गए। जिनमे ओप्पो कम्पनी मोबाइल 7, वीवो कम्पनी मोबाइल 8, रियलमी कम्पनी मोबाइल 8, रेडमी कम्पनी मोबाइल 5, सैमसंग कम्पनी मोबाइल 6, इनफिनिक्स कम्पनी मोबाइल 6, टैक्नो कम्पनी मोबाइल 2, पोको कम्पनी मोबाइल 2, वन प्लस कम्पनी मोबाइल 6, मोटोरोला कम्पनी मोबाइल 1,आईक्यू कम्पनी मोबाइल 1 शामिल हैं।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का धन्यवाद किया है। इस दौरान लोगों का कहना था कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें उनके खोए हुए फोन वापस दिलाकर नए साल का तोहफ़ा दिया है। इटावा पुलिस के इस कार्य से हम सब बेहद खुश है।
उक्त मोबाइलों की बरामदगी व वितरण में निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स, हे0का0 कुलदीप यादव, हे0का0 राशिद खाँ, हे0का0 जगपाल, का0 सुशील कुमार, का0 आनन्द कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 अंकित, का0 सुरजीत, का0 आलोक कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 अरविन्द कुमार, का0 आदेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।