इटावा: भरथना कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतकर्ताओं से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कर सम्बंधित को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । समाधान में भरथना कोतवाली में कुल आठ शिकायतें पहुंची जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका ।
बता दे समाधान दिवस में ककराई गांव के रमेश चन्द्र तिवारी ने विपक्षी पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने, रतहरी गांव की पूनम देवी ने भूमि पर विपक्षीगणों द्वारा किय गए अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने, नगला सकटू गांव के लाखन सिंह ने घर के सामने विपक्षी हरिओम विपिन ने कंडा भूसा लगा कर किये गए अवैध कब्जे को हटवाने, मैनपुरी जनपद के थाना किशनी के गांव पत्तापुरा की शीला देवी ने खरीदे गए मकान पर थाना चौबिया के गांव रामनगरिया मूंज की विपक्षी गीता देवी उर्फ़ किरन देवी द्वारा किये गए अवैध कब्जे को हटवाने, सीह्पुर गांव के कृष्ण चन्द्र ने विपक्षियों द्वारा जमीन पर किये गए कब्जे को रुकवाने, जैतपुर ख्वाजगी की ग्राम प्रधान रेनू यादव ने ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण में ग्रामीणों द्वारा बाधा डालने के सम्बन्ध में, नगला छोला की माया देवी ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने, लहरोई गांव के अनिल कुमार ने पट्टे की जमीन से कब्जा हटवाने का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका ।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार भरथना राजकुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन, साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक इदु हसन, उपनिरीक्षक ब्रजनन्दन, उपनिरीक्षक राजेश, उपनिरीक्षक सुरेश समेत राजस्व विभाग की टीम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।