HomeUncategorizedलायन्स क्लब भरथना और जिला अंधता निवारण समिति इटावा द्वारा निःशुल्क नेत्र...

लायन्स क्लब भरथना और जिला अंधता निवारण समिति इटावा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आज, 28 दिसंबर 2024, शनिवार को जिला अंधता निवारण समिति इटावा के सौजन्य से स्वर्गीय श्रीमती सरोजनी देवी एवं स्वर्गीय प्रेम किशोर पोरवाल की स्मृति में लायन्स क्लब भरथना के तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10 बजे से परिगणित प्राइमरी पाठशाला (मिडिल स्कूल के पास) आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MJF लायन आर. एन. वर्मा (उत्तर मंडल अध्यक्ष द्वितीय) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवकी नंदन जी अग्रवाल (समाज सेवक) और MJF लायन अनुराग पुरवाल (जोन चेयरपर्सन) ने भी इस अवसर पर भाग लिया। इस आयोजन के शिविर संयोजक लायन अखिलेश पुरवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन की योजना और कार्यों को सफलतापूर्वक दिशा दी।

कार्यक्रम की सफलता में MJF लायन सुधा पांडे, MJF लायन राम नरेश पोरवाल, सह-संयोजक लायन विशाल चौबे, लायन अभिनव दीक्षित, शिविर अध्यक्ष लायन गुरल दास नंदवानी, अध्यक्ष लायन नितिन पोरवाल, सचिव लायन नवम विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन रहीस वारसी, लायन अरविंद चौरसिया, लायन श्री भगवान कौशल और लायन अंशुल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शिविर में 217 मरीजों ने नेत्र जांच कराई। इनमें से 67 मरीजों के इलाज और ऑपरेशन के लिए विशेष कदम उठाए गए, साथ ही उनकी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गईं, ताकि उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

इस अवसर पर लायन्स क्लब भरथना द्वारा 65 कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही, पहले कराई गई विद्यालय प्रांगण में बच्चों की सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सभी आयोजकों और सहभागियों का योगदान अत्यधिक सराहनीय रहा।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular