सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भरथना पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0
39

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पुलिस द्वारा नववर्ष के कारण सुरक्षा व्यस्था को मद्देनजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान तथा पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया. इस दौराक कुछ वाहनों के चालान भी किये गए. तथा कुछ लोगों को कड़ाई के साथ निर्देशित करते हुए हेलमेट पहनने के किये जागरूक भी किया गया.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतृत्व में भरथना पुलिस ने नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया. जिसमे ऑटो तथा मोटरसाइकिल समेत तमाम वाहनों के चालान भी किये गए. साथ ही कुछ लोगों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु कड़ाई से निर्देशित भी किया गया. साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा भी दिलाया.

Advertisement

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, कस्वा चौकी प्रभारी समसुल, उपनिरीक्षक इदू हसन, उपनिरीक्षक ब्रजनंदन समेत तमाम पुलिस बल मौजूद रहा.

Advertisment

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here