इटावा:- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इटावा हेल्प डेस्क द्वारा 12 जनवरी 2025 को “इटावा मैराथन 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक विचारों को समर्पित है और युवाओं को स्वस्थ, स्वच्छ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखता है। “क्लीन इटावा, ग्रीन इटावा”, “फिट इंडिया मूवमेंट” और “स्वच्छ भारत अभियान” को बढ़ावा देने के लिए यह मैराथन एक विशेष पहल है, जिसमें पूरे इटावा के लोग भाग लेकर इन अभियानों को समर्थन दे सकते हैं।
मैराथन के संयोजक मयंक भदौरिया ने बताया कि मैराथन का आरंभ राजा सुमेर सिंह किला से होगा, जो की नगर पालिका चौराहा से नौरंगाबाद चौराहा होके पक्का तालाब चौराहा से होके नुमाइश पंडाल पर समापन नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल पर किया जाएगा। इसमें 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹5000, द्वितीय स्थान को ₹2500, और तृतीय स्थान को ₹1000 का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही शीर्ष 7 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 2 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रोत्साहन मेडल और शीर्ष 2 प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन मेडल दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
अगर आप भी इस मैराथन में सहयोगी की रूप में जुड़ना चाहते है तो अधिक जानकारी के लिए 9411868600 और 7599804042 पर संपर्क करें।
निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक और QR कोड भी जारी किया गया है, साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेरियों इटावा प्रदर्शनी पंडाल के सामने इटावा हेल्प डेस्क के कैम्प में भी हो रहा है
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार