इटावा: भरथना कस्बे के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ओम प्रताप बंटू गौर को पुनः भरथना प्रथम मंडल से मंडल अध्यक्ष बनाएं जाने पर समर्थकों ने मिष्ठान वितरित कर हर्ष जताया साथ ही समर्थकों द्वारा बधाई मंडल अध्यक्ष को बधाई भी दी गई, कस्बा की पुलिस चौकी के समीप इटावा कन्नौज हाईवे पर बीते सोमवार को समर्थकों द्वारा माल्यार्पण कर बधाई देने का कार्यक्रम किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित मंडल अध्यक्ष सूची में भरथना प्रथम के लिए निवर्तमान ओम प्रताप सिंह बंटू गौर को पुनः मंडल अध्यक्ष बनाएं जाने पर समर्थकों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी प्रकार कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा, जवाहर रोड़, आजाद रोड़ आदि स्थानों पर भी मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर बधाई दी गई।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार