HomeUncategorizedभारत विकास परिषद भरथना द्वारा 200 से ज्यादा मजदूरों को गर्म वस्त्र...

भारत विकास परिषद भरथना द्वारा 200 से ज्यादा मजदूरों को गर्म वस्त्र के साथ और भी कई जरूरी चीजों का किया गया वितरण

भरथना।भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा आज दिनांक 5-1-2025 को भीषण सर्दी में बाबा ईंट भट्टा दिबरासई आलमपुर में लेबर को गरम कपड़े शाल साड़ी और पेटीकोट स्वेटर एवं बच्चों को बिस्किट नमकीन कांलगेट मंजन ब्रुश आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर 200 से अधिक मजदूर उपस्थित रहे।

भरथना नगर से लगभग 15 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस भट्टा पर परिषद के सदस्य अपनी-अपनी कारों में कपड़े भरकर पहुंचे तथा वन्देमातरम करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला समन्वयक डॉ आर एन दुबे, राम प्रकाश पाल, देवेन्द्र पोरवाल, रुद्र पाल सिंह भदौरिया, निशांत पोरवाल एडवोकेट, कमल भाटिया एडवोकेट, डॉ दीपक दुबे, सुनील दीक्षित कुक्कू, संजय माधवानी, मक्खन सिंह वर्मा, सर्वेश राठौर, पुनीत पाण्डे, इंजिनियर विनोद पोरवाल सहित परिषद के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही बस्त्र वितरण के पश्चात राष्ट्रीय गान कर कोषाध्यक्ष द्बारा सभी को स्वल्पाहार कराया।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular