भरथना:नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब भरथना की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस वर्ष होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई।
नगर के मुहल्ला नारायन गंज नेविल गंज में स्थित एमएसके विद्यालय में प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुं महेश सिंह कुशवाह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2025 में होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा डायरी पेन कैलेंडर भेंट किये गए। इस दौरान प्रेस क्लब के महामंत्री अमित यादव एव कोषाध्यक्ष इशरत अब्बासी ने भी पत्रकारो के हित मे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।इस मौके पर ब्रजेश पोरवाल, विष्णु राठौर,संतोष गोस्वामी,धीरू कुशवाह,प्रवाल प्रताप राजावत,जितेंद्र कुमार,शिवम गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार