HomeUncategorizedअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में साइबर सुरक्षा पर दिया गया...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में साइबर सुरक्षा पर दिया गया जोर

भरथना: कस्बे के अंतर्गत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक सकुशल संपन्न हुई। जिसमे साइबर सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही साइबर ठगों से सावधान रहने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान ग्राहकों की समस्याओं से जुड़े तमाम महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कस्बा के वरिष्ठ अधिवक्ता निशांत पोरवाल के कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई जहां तमाम व्यापारी व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने ग्राहकों की समस्याओं के संबंध में अपनी अपनी राय रखी। साथ ही उनकी समस्याओं के निदान के लिए अग्रिम रूपरेखा भी तैयार की।

अधिवक्ता निशांत पोरवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से फैल रहा है। सभी लोग साइबर फ्रॉड से सतर्क रहे। साइबर फ्रॉड आए दिन भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें तथा किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा करने से बचे।

बैठक के दौरान ग्राहकों की समस्या के निदान के लिए विस्तार से रूपरेखा भी तैयार की गई।

बैठक में अनिल श्रीवास्तव,नरेंद्र वर्मा,डॉ दीपक दुबे,ब्रजेश पोरवाल जिला मीडिया प्रभारी, चौहान (एडवोकेट),संजय माधवनी,विष्णु राठौर (पत्रकार),शिवेंद्र भदौरिया (एडवोकेट),राजेश चौहान,इशरत अब्बासी (पत्रकार),राम प्रकाश पाल,रामनरेश पोरवाल (पत्रकार),निशांत पोरवाल (एडवोकेट),अमित श्रीवास्तव,नितिन दीक्षित (पत्रकार),रिषभ पोरवाल,अमन सोनी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular