बकेवर थाना कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बुधवार देर शाम कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी।
मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाएं।
क्षेत्र में सतर्कता बरती जाए ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके,
कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने थाना परिसर से निकल में रोड होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो पर भीड़भाड़ वाली जगह पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की।
दुकानदारों से आवाहन किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें।
कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कस्बे के बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है बताया कि कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस कर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है दिन में आसपास स्कूल कोचिंग सेंटर वाली जगह पर एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हो। अराजकता फैलाने बालो पर नजर रखी जा रही है कोई भी अराजक तत्व बाधा उत्पन्न करने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और जेल भेजे जाएंगे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार