HomeUncategorizedअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरथना के द्वारा विद्युत उपखण्ड अधिकारी को सौंपा...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरथना के द्वारा विद्युत उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

भरथना: कस्बे के अंतर्गत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने भरथना विधुत उपखण्ड अधिकारी लव कुमार वर्मा को बीच रोड पर लगे विधुत पोल को हटवाने के संबंध में लिखित ज्ञापन सौंपा गया।

कस्बा के एसएवी इंटर कॉलेज के पास एक विद्युत पोल लगभग 3 फीट तक बीच सड़क पर लगा हुआ है। इटावा कन्नौज हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान भी विधुत पोल नही हटाया गया। और हाईवे निर्माण के बाद भी लोहे का विधुत पोल बीच सड़क पर है। जिससे बडा हादसा होने की संभावना है।

सर्दी के मौसम के चलते घने कोहरे में बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। लोहे का विधुत पोल रोड से लगभग 3 फीट बीच में है। जिसको हटवाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों भरथना विधुत उपखण्ड अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

इस खास अवसर पर राम प्रकाश पाल, अनिल श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रभारी बृजेश पोरवाल, दरविंदर सिँह,संजय माधवनी,डॉ दीपक दुबे,अमित श्रीवास्तव,रामनरेश पोरवाल,विष्णु राठौर,नितिन दीक्षित,निशांत पोरवाल(एड),शिवेंद्र भदौरिया (एड),शिवेंद्र चौहान (एड),अभिषेक दीक्षित,रिषभ पोरवाल सहित अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular