HomeUncategorizedघने कोहरे में मौत को दावत दे ता विद्युत पॉल, ज्ञापन के...

घने कोहरे में मौत को दावत दे ता विद्युत पॉल, ज्ञापन के बाद जागे एन.एच.ए.आई के अधिकारी

इटावा भरथना

घने कोहरे में मौत को दावत देता विद्युत पॉल, ज्ञापन के बाद जागे एन.एच.ए.आई के अधिकारी

भरथना कस्बा में इटावा- कन्नौज हाइवे के बीच खड़े विद्युत पॉल मौत को दावत दे रहा है जो हाइवे के बीच व सटे हुए खड़े है , बिजली विभाग सहित एन.एच.ए.आई के अधिकारी भी लंबे समय से अनदेखा करते आ रहे है ।

पॉल न हटने से हाइवे के किनारे निमार्ण में मलहम पट्टी की गई है। अगर यह विद्युत पॉल पहले हटाए जाते तो शायद हाइवे का निर्माण मजबूती से होता । लेकिन कस्बा के अन्दर सिर्फ लापरवाही देखी जा रही है । कई माह तक रोड़ को उखाड़कर डाला गया जिससे एक दरोगा की हादसे में जान चली गई । उसके बाद जैसे तैसे रोड़ निमार्ण हुआ, उसमें में भी अधूरा निमार्ण है । अब हाइवे पर विद्युत पॉल भी किसी बड़े हादसे का इंजर कर रहे है ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के दर्जनों पाधिकारियों ने भरथना विद्युत उपकेंद्र एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए हाइवे पर खड़े पोलो को हटवाने की मांग और उन्होंने कहां जनहित में ऐसे विद्युत पॉलो को हटाकर साइड से लगवाया जाए जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना न घटित हो क्योंकि कोहरा अधिक हो रहा ।

अब दो दिन बाद कार्यदायी संस्था के एन.एच.ए.आई के अधिकारी जागे जिन्होंने जब तक पोल नही हटता है तब के लिए रेडियम लगाने की व्यवस्था की है ।

सोचने वाली बात है अगर कही इस बीच कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular