भरथना पुलिस ने गुम हुए 5 नाबालिग बच्चों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

0
61

इटावा: भरथना थाना पुलिस ने गुमशुदा हुए पांच नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया है, अपने गुम हुए बच्चों को सकुशल वापस पाकर माता-पिता तथा अन्य परिजनों ने भरथना पुलिस का धन्यवाद किया, भरथना पुलिस के इस काम की समूचे जनपद में सराहना की जा रही है ।

बता दे बीते गुरूवार की शाम भरथना थाना पर एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा के मोहल्ला रानीनगर से पांच नाबालिग बच्चे कही गायब हो गए है, जिनके नाम कृष्ण कुमार उम्र 11 वर्ष, अभी उम्र 08 वर्ष, प्रिंस उम्र 09 वर्ष, सौर्य उम्र 09 वर्ष, हर्षित उम्र 08 वर्ष है, सूचना मिलते ही भरथना पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक भरथना, उपनिरीक्षक, कस्बा चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ बच्चों की तलाश में जुट गए, जिसके बाद संभावित स्थानों पर सघनता से चैकिंग कर जनमानस तथा नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने बच्चों की तलाश तेजी से शुरू कर दी ।

पुलिस ने अपनी तलाश को जारी रखते हुए थाना क्षेत्र के गांव बंधा से रात लगभग साढ़े आठ बजे सभी को सकुशल बरामद कर लिया, जिसके बाद बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग बिना किसी को बताये घर से इटावा नुमाइश देखने के लिए जा रहे थे, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालको को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी बालकों को स्नेहस्वरूप चॉकलेट वितरित की साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की गतिवधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया । बालको को सकुशल पाकर उनके परिजनो द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी ।

बच्चों की सकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरी0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी थाना भरथना, उ0नि0 इद्दू हसन, कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 बीनू पवार शामिल रहे।

©️©️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here