भरथना।भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत स्वामी विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा भव्य सुंदरकाण्ड एवं जनपद स्तरीय परिवार मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर जिसमें जनपद की सभी शाखाओं के सदस्य एवं महिला सदस्य व दायित्व धारियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम सेंगर नदी के पास भरथना बकेवर रोड पर आयोजित होगा जोकि दिनांक 12 जनवरी2025 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इटावा के आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विक्रांत खंडेलवाल क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद ncr2 भी शिरकत करेंगे।
भव्य सुंदरकांड पाठ प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा एवं परिवार मिलन मंचीय कार्यक्रम प्रातः 11:30 से दोपहर 2:00 तक होगा।
इस भव्य कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्याम सुंदर चौरसिया एवं आशुतोष चौरसिया मुख्य न्यासी ओम श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम एवं समस्त सदस्य एवं दायित्वधारी भारत विकास परिषद भरथना द्वारा होगा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार