भरथना। लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा भरथना स्टेशन पर कड़कड़ाती ठंड में यात्रियों को गरमा गरम कुल्लड़ वाली चाय वितरिण की गई ।
भयंकर सर्दी में मुसाफिरों ने उठाया गरमा गरम चाय का आनंद इस सर्दी के मौसम में चाय पीकर सभी आने जाने वाले यात्रियों ने लायंस क्लब के इस सराहनीय कार्य को दिल से सराहा सभी को दिया धन्यवाद।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार एवं जीआरपी स्टाफ व लायंस क्लब भरथना राधे राधे के संरक्षक एडवोकेट लायन सुबोध दीक्षित,अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा, सचिव लायन कुलदीप त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष लायन अनिल पोरवाल,लायन गोविंद शारदा,लायन एडवोकेट निशांत पोरवाल,लायन अतुल कौशल एवं लायन सुशांत उपाध्याय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार