भरथना: नगर के अंतर्गत सदभावना साहित्य परिषद के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवी सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमे दूर दूर से आये तमाम कवियों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ प्रस्तुत किये. मंच पर मौजूद कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं ने एक अनोखा समां बाँध दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह राठौर के द्वारा की गई. कार्यक्रम का संचालन रायबरेली से पहुंचे कवि नीरज पाण्डेय के द्वारा किया गया जिन्होंने मौज मस्ती हंसी धमाल मुबारक सबको, साथियों मेरे नया साल मुबारक सबको के साथ समां बाँध दिया. साथ ही प्रतापगढ़ से भरथना पहुंचे लवलेश यदुवंशी ने भरत की आँख में आसूं कभी पलने नही देना, प्रभु श्री राम को बनवास में चलने नही देना व डॉ एस के श्याम ने बड़ी खूबसूरत थी हमारी नजर, ना जाने क्यों कब अश्लील हो गई तथा कवियत्री पूनम चौहान ने बातें है किसी और से दिल में है कोई और प्रीत की नयी रीत ले आया नया दौर के साथ अपनी कविता प्रस्तुत की. इसी क्रम में पूजा मिश्रा ने नैनों की एक भाषा है नैनों की भी एक बोली है ताथा झांसी से आये हरनाथ सिंह चौहान ने वीर रस से परिपूर्ण कविता नारी अस्मिता के दुश्मन की छाती पर चढ़ सकती हूँ के साथ माहौल को वीर रस से परिपूर्ण कर दिया.
इस दौरान पूर्व चेयरमैन नीता पोरवाल, संयोजक कवि महेश मंगल, संस्थापक अरविन्द पोरवाल सर्राफ, संरक्षक राम शंकर वर्मा, शिवपाल सिंह चौहान, विपिन बिहारी दुबे कक्का, श्री कृष्ण पोरवाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, अनिल श्रीवास्तव, राम नरेश पोरवाल, विनय कुमार पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे .
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार