इटावा। जनपद प्रदर्शनी के तत्वावधान में रविवार की शाम स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 के तहत स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ हरीशंकर पटेल के संयोजन में स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग करने वाले स्वच्छता प्रहरियों तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नगर पालिका परिषद इटावा के अधिशाषी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि इटावा में इस तरह का स्वच्छता कर्मियों के सम्मान का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है, जो बहुत ही सराहनीय और प्रेरक है। मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि आने वाले वर्षों में प्रदर्शनी में होने वाले विभिन्न सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों में यह कार्यक्रम भी शामिल होगा। हमारी पालिका के ब्रांड एंबेसडर हरीशंकर पटेलजी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है कि उन्होंने हमारे स्वच्छता प्रहरियों के सम्मान का बीड़ा उठाया।
इससे पूर्व अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा के बच्चों अग्रिमा पटेल, सिद्धि वर्मा, अनिका वर्मा, अनुश्री वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा जश्वी पटेल ने “स्वच्छता की ज्योति जागी रे” की थीम पर एकल सोलो एवं समृद्धि वर्मा ने “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा लेगा” थीम पर एकल सोलो गीत पर नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन इटावा नगरीय – 2.0 के परियोजना विश्लेषक जयवीर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को स्क्रीन पर समझाया। जबकि आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार ने कूड़ा से कम्पोस्टिंग बनाने की जानकारी दी। युवा गायक प्रखर गौड़ ने गीत तथा शिक्षक भगवानदास शर्मा ने स्वच्छता पर छंद सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर पूरे वर्ष नियमित रूप से अपने सफाई कर्म को निष्ठापूर्वक निभाने वाले दो सफाई कर्मचारियों, किशन कुमार एवं श्रीमती निशा देवी का अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया। इसके अलावा सभी वार्डों के सफाई नायकों तथा पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार , सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाहा तथा सफाई नायक – रजनीश राठौर सहित समस्त सफाई नायाकों को तथा स्वच्छता मिशन को प्रोत्साहित करने वाले एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्राथमिक वर्ग के बच्चों में ऋषी प्रथम, जश्वी पटेल द्वितीय, अनन्या को तृतीय स्थान, जूनियर वर्ग में कुर्मी क्षत्रिय महासभा के आकांक्षा को प्रथम, सिद्धि वर्मा को द्वितीय, अग्रिमा पटेल को तृतीय तथा इसी वर्ग में कंपोजिट विद्यालय शांती कॉलोनी की मुस्कान को प्रथम, आकृति को द्वितीय, अनन्या को तृतीय तथा इसी वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर स्कूल के काव्यांश, आर्यन की द्वितीय, ऋतू को तृतीय स्थान मिला। जबकि वरिष्ठ वर्ग की बालिका अनुश्री वर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथियों में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री अरविंद प्रताप धनगर, भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान डा. श्रीकांत वर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. केके सक्सेना, चाणक्य होटल की स्वामिनी श्रीमती सोमिका वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, सेंट मैरी के अबू थॉमस, वाणिज्य कर के वरिष्ट एडवोकेट -शिव कुमार अग्रवाल एवं सुबोध अग्रवाल -एडवोकेट, पालिका के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. आशीष त्रिपाठी, आलोक दीक्षित, सौम्य वर्मा तरुन, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम -सुनील कुमार , अखिल भारतीय समाज उत्थान समिति के डॉ० रमेश चंद्र राजपूत, अशोक राजपूत , राजेश सिंह , अशोक कुमार यादव , डॉ० अनिल राजपत , दीपक राजपूत , संजीव शाक्य ,डॉ० अनिल शंकर, मंजूलता राजपूत, इन्जी०राजेश कुमार वर्मा, योगाचार्य राहुल तिवारी आदि का भी मंच पर संयोजक द्वारा सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन में बोलते हुए संयोजक डॉ० हरी शंकर पटेल ने कहा कि यह हमारा एक छोटा सा प्रयास था कि हम अंतिम पायदान के माने जाने वाले उन स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित करें जिनकी अथक सेवा के चलते हम सबको साफ सफाई तथा उत्तम स्वास्थ्य सुलभ होता है। वास्तव में तो यही स्वच्छता कर्मी ही समाज के पूज्य व्यक्ति हैं, जिनका आज इस मंच पर वंदन और अभिनन्दन किया गया है, और अगले वर्षों में इसे और व्यापक तथा बेहतर ढंग से किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन – वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्रा जी द्वारा किया गया।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार