HomeUncategorizedमेरठ में आयोजित हुई उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रंतीय कार्यसमिति की...

मेरठ में आयोजित हुई उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रंतीय कार्यसमिति की बैठक

इटावा-मेरठ में आयोजित उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रंतीय कार्यसमिति की बैठक में इटावा से प्रतिभाग करनें पहुंचे इटावा जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित नें साप्ताहिक बंदी के नाम पर हो रहे व्यापारी उत्पीड़न के विषय में बोलते हुए कहा कि शॉपिंग माल व ऑनलाइन शॉपिंग 24 घंटे 365 दिन चालू व रिटेल का बाजार बंद, यह दो तरह की व्यवस्था बिल्कुल गलत है। साप्ताहिक बंदी यदि आवश्यक है, तो सभी बंद होने चाहिए अन्यथा रिटेल की दुकानों पर भी कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए साप्ताहिक बंदी लेबर को अवकाश देने के लिए बनाई गई थी अधिकांश रिटेल की दुकानों पर बाप-बेटे या भाई भाई काम कर रहे हैं।

मगर अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक बंदी को अंधा कानून बना दिया गया है। 7 दिन दुकान खोलने का लाइसेंस लेने के बाद भी , लेबर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी जबरदस्ती दुकान बंद कराने की कार्यवाही कर रहे हैं, अधिकारियों का काम नियमों का पालन करवाना है ना कि अपने स्तर पर नए नियम बनाकर थोपना,इस बिषय पर व्यापार मंडल इन अधिकारियों के खिलाफ जो व्यापारी उत्पीड़न कर रहे हैं मोर्चा खोलेगा।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular