नगर के कुंज चौराहा पर स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इटावा की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मकरसंक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को खिचड़ी भोज का आयोजन नगर के राजा गंज चौराहे पर होना तय हुआ।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कामनी गुप्ता का रहना हुआ।
प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समाज में होने वाले सभी कार्यक्रम सांस्कृतिक , सामाजिक एवं राजनैतिक सभी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है जिसमें समाज के शोषित वंचित सभी लोग मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कामिनी गुप्ता ने कहां कि उत्तर प्रदेश की सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समय समय पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने कहां कि आज वैश्य समाज की भूमिका राजनीतिक स्तर पर भी मजबूती से नजर आ रही है।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री राजेश गुप्ता ने किया।
बैठक में मुख्यरूप से कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, अनुपम कौशल, मनीष अग्रवाल, दीप चंद्र दिलीप जैन, जिला उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, जिला मंत्री प्रदीप गुप्ता, ब्रह्म नारायण गुप्ता, संयुक्त मंत्री दीपक अग्रवाल , हरीओम गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष शिवम गुप्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी हरिश चन्द्र गुप्ता आदि जन उपस्थित रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार