इटावा । भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य पर श्री हनुमान मंदिर (डाकघर के सामने) के पास प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें भक्तों और राहगीरों ने बड़ी श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। खिचड़ी के साथ रेवड़ियां, मुरमुरे, बिस्किट, तिल से बने लड्डू और चाय भी वितरित की गई। परिषद् की ओर से हर वर्ष यह आयोजन बृहद् रुप से आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव पांचाल प्रान्त, जगदीश प्रसाद पाण्डेय संरक्षक, इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष, राजीव लोचन दीक्षित सचिव, राज शेखर तिवारी कोषाध्यक्ष, निखिल चौधरी संगठन सचिव, ओम नारायण शुक्ला व्यवस्थापक, श्रीमती शालिनी पाठक धर्मपत्नी श्री शैलेष कुमार पाठक एडवोकेट आयोजक, आशा राम मिश्रा, बी. के. सिंह, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, एस. एन. चौधरी, बृजेश मिश्रा सचिव बाबा अमरनाथ समिति, अतुल आक्रोश दुबे एडवोकेट, सतीश चन्द्र महेरे एडवोकेट डा. प्रेम शंकर शुक्ला, अनूप कुमार वर्मा एडवोकेट , अतुल भार्गव, अत्रि दीक्षित, हरी शंकर त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, लालजी प्रसाद दुबे, सौरभ सक्सेना, वेद प्रकाश गुप्ता, विवेक रंजन गुप्ता, मुलायम सिंह यादव, विमल कुमार गुप्ता, राज कुमार अग्निहोत्री, अमित तिवारी, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, विमलेश शर्मा, निशा गुप्ता, पूनम तिवारी, अर्चना मिश्रा, शैलजा तिवारी, प्रीति सक्सेना, लक्ष्मी शुक्ला, शुभदा शुक्ला आदि ने उपस्थित रहकर लगभग 1500 लोगों को खिचड़ी भोज कराया।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार