“यूट्यूब” से शिक्षा लेकर कर डाली पौने दो करोड़ के मोबाइल की चोरी, कब्जे से 202 फ़ोन (मोटोरोला कंपनी) समेत 10 लाख पचास हजार रुपए बरामद
इटावा : जनपद पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ही गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरो के पास से चोरी किये गये सील पैक 202फ़ोन भी बरामद हुए है. साथ ही साथ चोरो के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार तथा साढ़े दस लाख रूपए भी बरामद हुए है.
बीते 10 जनवरी को मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी कंपनी के ट्रान्सपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा निवासी मड़कड़ा देवरिया ने इकदिल थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मैं कंपनी में ट्रांसपोर्ट मैनजेर के पद पर कार्यरत हूँ. मेरी फर्म का एक वाहन बीते 28 दिसम्बर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था । वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था । बीते 31दिसम्बर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुँचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया। जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी ।
सूचना मिलने के बाद इकदिल थाना पुलिस उक्त घटना की जांच करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गयी. जिसके बाद एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा था इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी उक्त मामले से सम्बन्धित आरोपी ब्रेजा कार से कानपुर की ओर से इटावा की ओर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा बिरारी पुल के पास सघन चैकिंग की जाने लगी. इसी दौरान 01 ब्रेजा कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीमों द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा कार को रोककर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कुल 06 अभियुक्तों को ब्रेजा कार सहित बिरारी पुल के पास से समय सुबह लगभग पौने बारह बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों से नाम-पता पूछते हुये ब्रेजा कार की तलाशी ली गयी तो कार से कुल 202 मोबाइल फोन, प्लास, पेचकस, डिजिटल लॉक, सील सहित चोरी की घटना में सहायक अन्य उपकरण एवं कुल 10,50,000/- रूपये नकद बरामद किये गये ।
बरामद मोबाइल फोन एवं नकदी के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी मिलकर चोरी की योजना बनाते हुये हमारे कुछ साथी नारायण ढाबे के पास कन्टेनर के डिजिटल लॉक को तोड़कर कन्टेनर के अन्दर घुस गये थे तथा चलते कन्टेनर में बॉक्सों को खोल-खोलकर मोबाइल चोरी कर लिये थे तथा खुले हुये बॉक्सों को पुनः टेपिंग कर दिया था । जिनमें से कुछ मोबाइल हमारे पास है तथा शेष मोबाइल को हम लोगों ने बेचकर जो रूपये अर्जित किये हैं यह वही रूपये हैं ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त जनपद उन्नाव निवासी रोहित पुत्र रामवाला, जनपद अलीगढ़ निवासी राजवीर पुत्र बृह्मदेव सिसौदिया तथा . मोहित पुत्र मखनलाल गौतम, विजय कुमार पुत्र तुरसन पाल, चांद पुत्र इकबाल खान, नागेन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह सिसौदिया निवासीगण जनपद एटा है. अभियुक्तों के पास से बरामद की गयी कार को एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार