HomeUncategorizedसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर, इटावा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर, इटावा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में 249 मरीजों को देखा गया मोतियाबिंद के 21 मरीज चिन्हित हुए

इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी , इटावा, विश्व हिन्दू परिषद एवं अपना दल (एस) के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ शिविर , सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र , बसरेहर , इटावा के सभागार में डॉ० विकास सचान – चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर के निर्देशन में आयोजित हुआ| शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री धीरज कुमार – खण्ड विकास अधिकारी , ब्लॉक बसरेहर इटावा ने निःशुल्क स्वास्थ शिविर का दीप प्रज्वालित कर उद्घाटन किया साथ में डॉ० एस०के दुबे – डायरेक्टर , श्री बाला जी आई हॉस्पीटल , इटावा , डॉ० केके सक्सेना चेयरमैन – इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी / विश्वहिन्दू परिषद , इटावा एवं डॉ० हरीशंकर पटेल राट्रीय कार्यकारिणी सदस्य -अपना दल (एस) / सचिव – इडियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के कर कमलो दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारभ हुआ |

निःशुल्क स्वास्थ शिविर में 249 मीरीजों ने दिखवाया तथा दवाओं को वितरण भी निःशुल्क किया गया। मोतिया विन्द के 21 मीराज को चिन्हित किया गया चिन्हित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन इसी माह जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग से श्री बाला जी हॉस्पीटल , सुन्दरपुर रोड , इटावा पर डॉ० एस के दुबे जी , डॉ० विवेक शर्मा , डॉ० योगश , डॉ० तपस्या द्वारा किये जायेंगे।
उक्त जानकारी डॉ० के के सक्सेना चेयरमैन इण्डियान रेडक्रॉस सोसाइटी / जिला उपाध्यक्ष – विश्व हिन्दू परिषद , इटावा एवं ” डॉ हरीशंकर पटेल ने ” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” अपना दल (एस) / सचिव – इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा ने दी

निःशुल्क स्वास्थ शिविर मे अपना दल एस के जिला महासचिव ब्रजेश पोरवाल व अन्य तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल शाखा बसरेहर ,इटावा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन द्धिवेदी , अध्यक्ष नगर बसरेहर , इटावा के सोनू मिश्रा , जिला मंत्री – राधवेन्द्र सिंह ( प्रिन्स राठौर) तथा श्री बाला जी आई हॉस्पीटल के डॉ० विनीता डॉक्टर आंचल एवं मनोज प्रतापका सहयोग स्मरणीय रहा

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular