भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शुक्लागंज में एक लोहे का जर्जर विधुत पोल हादसों को दावत देता हुआ नजर आ रहा है. विधुत पोल आधे से ज्यादा एक तरफ झुक चुका है. साथ ही पोल लोहे के होने की वजह से जमीन से टूटने की कगार पर है. अगर विद्युत विभाग द्वारा जल्द ही इस पोल को हटवाया नहीं गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. समबन्धित अधिकारीयों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है.
मोहल्ला के सभासद प्रेमचंद्र पुत्र धनीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने कई बार सब्मंधित अधिकारीयों को लिखित शिकायत देकर तथा फ़ोन लाइन के माध्यम से अवगत कराया है किन्तु कोई भी अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. मैंने बीते 28दिसम्बर को उपखण्ड अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि मेरे मकान के सामान एक जर्जर लोहे का विद्युत पोल जमीन से गल कर अलग हो गया है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है . सभी मोहल्लेवासी डर डर कर रह रहे है. विद्युत पोल की हालत बहुत ही जर्जर है. कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है .
स्थानीय निवासियों का कहना है कि काफी बार शिकायत देने के बाद भी विद्युत विभाग अपनी नींद से नहीं जाग रहा है. विद्युत पोल की हालत बहुत ही जर्जर है. विद्युत पोल को बदलबाने की बजाय विद्युत विभाग आनाकानी करने में लगा हुआ है. अगर जल्द ही उक्त समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया तो जल्द ही कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है.
स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विद्युत पोल को शीघ्र ही बदलवाने की मांग की है।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार