इटावा।डॉ एस०के दुबे डायरेक्टर श्री बाला जी आई (धर्मार्थ) हॉस्पीटल इटावा जनपद इटावा तथा आस- पास के नेत्र रोगियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान कर अद्वितीय कार्य कर रहे है।डॉ हरीशंकर पटेल इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा विश्व हिन्दू परिषद एवं अपना दल (एस) के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में निःशुल्क चिकित्सा ऑपरेशन जिला अन्धता निवारण समिति , इटावा के सहयोग से श्री बालाजी (धर्मार्थ) आई हॉस्पीटल सुन्दरपुर रोड , इटावा के डॉ० विवेक शर्मा , डॉ० योगश , डॉ० तपस्या एवं डायरेक्टर डॉ० एस के दुबे द्वारा किये गये।
नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र पाल (एडवोकेट) जिला महामंत्री -बार ऐसोसिएशन , इटावा ,ममता कुशवाहा- जिला मंत्री भाजपा , इटावा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेश कुमार वर्मा – वरिष्ट अधिवक्ता , इटावा , सुशील तिवारी – जनरल मैनेजर श्री राम फर्टिलाइजर्स , देवराज पटेल – जू० स्टोर ऑफीसर – रिम्स सैफई , नूतन मिश्रा – स्वास्थ्य प्रभारी – इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा , रमेश कुमार चौधरी – सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं दीपक द्विवेदी ने सामूहिक रूप से निःशुल्क नेत्र शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।आयोजक डॉ केके सक्सेना चेयरमैन – इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी / उपाध्यक्ष – विश्व हिन्दू परिषद , इटावा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया उक्त शिविर में 19 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किये तथा यह भी बताया कि निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविरों का आयोजन लगातार चलता रहेगा।आयोजक डॉ० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अपना दल (एस) / सचिव इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा ने डॉ० एस०के दुबे डायरेक्टर श्री बाला जी आई हॉस्पीटल , इटावा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जनपद इटावा तथा आस- पास के नेत्र रोगियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करअद्वितीय कार्य कर रहे है।नेत्र शिविर को नींव की ईंट की तरह सफल बनाने में अपना दल (एस) के जिला सचिव डॉ० सुधीर (पंकज) अपनी टीम के साथ तथा श्री बाला जी आई ( धर्माथ) हॉस्पीटल के स्टाफ डॉ० रंजना डॉ० विनीता डॉ अनिमेष दुबे मोनू दीक्षित मनोज प्रताप सिंह ,श्रष्टि राजपूत एवं हरिओम शंखवार का सराहनीय योगदान रहा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार